How to Make a Cricketer in India | क्रिकेटर कैसे बनते है

अगर दोस्तों आपने नया नया क्रिकेट स्टार्ट किया है.और एक बेहतर क्रिकेटर बनना चाहते हो तो निचे दी गयी टिप्स आप की हेल्प करेंगी.

1. फिटनेस पे ध्यान दे : अगर आप पूरी तरीके से फिट हो गे तभी आप एक अच्छे क्रिकेटर बन पाएंगे। अक्सर आप लोगो ने काफी नामी क्रिकेटरो का क्रिकेट कर्रिएर ख़तम होते दिखा हो गा क्योंकि वो लोग अपने को फिट रखने में नाकामयाब हो तें है. इस लिए दोस्तों फिटनेस पे पूरा ध्यान दे.
How to Make a Cricketer in India | क्रिकेटर कैसे बनते है
How to Make a Cricketer in India | क्रिकेटर कैसे बनते है


. लगातार प्रैक्टिस करते रहे : दोस्तों कोई भी काम आप बार बार करते हो तो आप उस काम में इतना माहिर हो जातें हो की अगर आप को कोई नीद में से उठा के वो करने को बोले तो भी वो परफेक्ट हो ता है. इस लिए नियमित प्रैक्टिस पे ध्यान दे

3.लगातार नया सीखने की कोशिश करे : आप जितने नयी नयी ट्रिक्स को शिखेंगे और आजमाएंगे इतना आप  का क्रिकेट बेटर हो ता जाएंगे। इन दिनों काफी वीडियोस यूट्यूब पे है जिस से आप अपना क्रिकेट घर बैठे इम्प्रूव कर सकतें है.

 4.ज्यादा लोकल मैच के अनुभव ले : स्कूल कॉलेज की टूर्नामेंट या फिर लोकल टुर्ना मेन्ट लगातर खेल तें रहे. जितना हो सके इतना लोकल टूर्नामेंट खेल ने का प्रयास करे.उतना आप को नया नया एक्सपीरियंस हो गा और आप क्रिकेट बेटर हो गा.

5. पूरी तरीके से तय कर के क्रिकेट स्टार्ट करे : दोस्तों आप को क्रिकेटर बनना है के नहीं ये आप को पूरी तरीके से पता हो ना चाहिए। कई बार हम जोश जोश में क्रिकेट सीखना सुरु कर दे तें है. लेकिन बाद में हम मेंटली थक कर छोड़ दे तें है. इस से आप का काफी टाइम भी बर्बाद हो ता है और पैसे भी इस लिए पूरी तरीके से तय कर के क्रिकेट स्टार्ट करे.

 6. जिम्मेदारी को ध्यान में रख के :एक क्रिकेट को पूरी तरीके से जिम्मेदार हो न चाहिए। अपनी जिम्मेदारी का पता और निभाना भली भाती आना चाहिए.

7.कामयाबी का अभिमान न हो न चाहिए : दोस्तों अगर आप क्रिकेट में कामयाब हो तें है तो आप  को अभिमान करना  नहीं चाहिए.क्योंकि कामयाबी लगातार नहीं रहती अच्छे बुरे दिन एक क्रिकेटर के आतें हो है.क्योंकि जब तक बल्ला चलता है तब तक ही आप को लोग पहचान तें है. बाद में कोई नहीं







     





Posted in:



Liked us? Tell your friends on Facebook!

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें