क्रिकेटर बनने के तरीके | Cricketer Banne Ke Liye Kya kare

क्रिकेटर बनने के तरीके | Cricketer Banne Ke Liye Kya kare

दोस्तों आप ने अभी अभी क्रिकेट में कर्रिएर बनाने का सोचा है.आप अपने क्रिकेट की कर्रिएर कि सुरुआत एक बल्लेबाज़ बन कर या एक फ़ास्ट बॉलर बन्न कर करेंगे.अगर आप सोच में है. और तय कर नहीं पा रहे तो हम इस आर्टिकल के ज़रिये सही चुनाव करने में मदद करेंगे.सही चुनाव ही एक बढ़िया कर्रिएर क्रिकेट में मदद कर ता है. गलत चुनाव आगे जा के क्रिकेट कर्रिएर को बर्बाद कर सकता है.
क्रिकेटर बनने के तरीके | Cricketer Banne Ke Liye Kya kare
क्रिकेटर बनने के तरीके | Cricketer Banne Ke Liye Kya kare



 आज हम आप को ४ तरीके से आप अपना क्रिकेट करियर स्टार्ट कर सकतें है ये बताएँगे। पहला बल्लेबाज़ बन कर इन में २ टायपे (१) एक हार्ड हीटर (२) डिफेंसिव बल्लेबाज़,दूसरा है फ़ास्ट बॉलर बन कर उन में २ ताइपे से (१) तेज गेंदबाज़ (२) मीडियम पेस बॉलर तीसरा स्पिनर इन में २ टाइप के (१) लेग स्पिन्नर (२) ऑफ स्पिनर चौथा बैट्समेन और विकेटकीपर.दोस्त अब हम चारो के बारे में बात करेंगे और बाद में आप को तय करना है की आप किस टाइप का क्रिकटर बन्ना चाहो गे.

 बल्लेबाज़ बन कर :  दोस्तों अगर आप बल्लेबाज़ बन ना चाहतें हो तो आप को पहले तय कर ले ना चाहिए की आप हार्ड हीटर बनना चाहो गे की डिफेंसिव। हार्डहिटर बल्लेबाज़ की आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में काफी मांग है. लेकिन इन में कम्पटीसन ज्याद है. हार्ड हीटर डिफेंसिव बल्लेबाज़ ज्यादा पैसे कमाई करता है.


लेकिन उनका करियर शार्ट हो ता है. डिफेंसिव बैट्समेन टेस्ट मैच में काफी मांग है. इन का करियर लंबा चलता है. लेकिन ये बैट्समेन टी २० और आईपीएल में नहीं चलते इस से वो हार्ड हीटर से कम कमाई करते है. मौजूदा इंडिया टीम में बढ़िया डिफेंसिव बल्लेबाज़ की टेस्ट मैच के लिए काफी चांस है. इस में कम्पटीसन कम है.

 फ़ास्ट बॉलर बन कर : बढ़िया फ़ास्ट बॉलर की क्रिकेट में काफी मांग है. लेकिन फ़ास्ट बॉलर का क्रिकेट शॉट हो ता है. वो आयेदिन इंजुरी से गुजर ते है. फ़ास्ट बॉलर सिर्फ तेज गेंद बाज़ी पे इतनी महेनत करते है. इस लिए सभी एनर्जी इस में वेस्ट हो ने से बल्लेबाज़ी कर नहीं पातें। कोई भी फ़ास्ट बॉलर कितना भी अच्छा हो उस का खराब टाइम आता है. तब उन की धुलाई हो टी है.

फ़ास्ट बॉलर बल्लेबाज़ से कम कमाई करता है. दोस्तों आपने देखा हो गा की बड़े बड़े फ़ास्ट बॉलर का क्या हाल हो टा है. कई फ़ास्ट बॉलर १ ,२ साल में गायब हो जातें है. मेरे अबुबाव के हिसाब से में आप को फ़ास्ट बॉलर बन ने की सलाह नहीं दूंगा.क्योंकि फ़ास्ट बॉलर लगातार तेज गेंदबाज़ी नहीं कर सकता शुरुआत में रफ़्तार मिलती है बाद में रफ़्तार कम हो जाती है.मीडियम पेस बॉलर अगर आप को बनना है तो साथ में आप को बल्लेबाज़ी भी आनी चाहिए। तभी आप को फायदा हो गा. क्योंकि सिर्फ मीडियम पेस बॉलर की कोई वैल्यू नहीं हो टी है क्रिकेट में.

 बढ़िया स्पिनर बन कर: बढ़िया स्पिनर की इंडियन टीम काफी मांग है. हाला की मौजूदा हालत में कम्पटीसन ज्यादा है लेकिन आप के पास बहतीरीं वेरिएशन है. तो आप का चांस बढ़ जा ता है.दोस्तों अगर आप राइट हैंडेड हो तो आप को ओफ् स्पिनर बनना चाहिए. और लेफ्ट हैंडेड हो तो लेग स्पिनर। साथ में बल्ले बाज़ी की भी प्रैक्टिस रोजाना करनी पड़ती है. आप बढ़िया ऑल राउंडर बन जायेंगे तो आप सिलेक्शन का चांस बढ़ जाता है.

HOW TO BOWL CARROM BALL HINDI TUTORIAL || SPIN BOWLING TIPS AND TRICKS


बढ़िया स्पिनर आईपीएल टेस्ट एवं वन डे मैच में सिलेक्शन का चांस मिलता है. और फ़ास्ट बॉलर से ज्यादा कामयी हो टी है.मेरे हिसाब से आप को स्पिनर एवं बल्ले बाज़ के रूप में बढ़िया आलराउंडर बना चाहिए. 

विकेटकीपर एवं बल्लेबाज़ बन कर: विकेटकीपर और बाले बाज़ बन कर आप अपना क्रिकेटर का करियर स्टार्ट कर सकतें है. मौजूदा इंडियन टीम में मस धोनी के रिटायर के बाद इंडियन टीम को एक बढ़िया विकेट कीपर और बैट्समेन की ज़रुरत हो गी. अभी जो विकेट कीपर है वो कुछ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए अगर आप महेनत करोगे विकेट कीपिंग पे मस धोनी की तरह आप का चांस हो सकता है.मेरी राय से ये बढ़िया ऑप्शन है क्रिकेट करियर स्टार्ट करने का तो

दोस्तों ऊपर दी गए अलग अलग क्रिकेटर के प्रकार से आप अपना क्रिकेट कररेर स्टार्ट करना है. लेकिन एक बात ध्यान रखे जिन में आप को इंट्रेस्ट है वो नहीं इंडिया टीम को किस की कमी है. उसको ध्यान में रख के चुनाव करे. तो ही आप अचे क्रिकेटर बन पाएंगे

Related post

क्यों हर कोई क्रिकेट कर्रिएर बना नहीं पाता | CRICKET CAREER WORST FACTOR

ऑफ स्पिन कैसे करे | OFF SPIN BOWLING TIPS IN HINDI || TENNIS CRICKET || COACHING


Posted in:



Liked us? Tell your friends on Facebook!

10 टिप्‍पणियां:

  1. Mi criketar banana chahata hu jise virat kholi ki taraha iske liye mujhe kaha par jana hoga kise kare mera no.9260914416

    जवाब देंहटाएं
  2. hello mera nam ujjwal pandey hi mi criketar banana chahta hu mera umra 16 sal hn mi kise criketar ban sakta hu

    जवाब देंहटाएं
  3. halo sir m left hand fast bowler hu par pariwarik samsya ki bajah se mane cricket chod Diya tha Ab meri umer 27 years h kya Ab Dobara se cricketer ban skta m Ab bhi kamyab ho skta hu plz tell me muje to Lagta h ki m duniya ka sabse fast bowler banne skta tu par m Aap ki Raye Janna chahte hu ans. Jarur Dena ajar Aap ke pas time ho to plz call me my no. 8930020066

    जवाब देंहटाएं
  4. HELLO meri age 18 years hai.me batsman hu righty local record achha hai 7 t-20 matcho me 391 runs.2 century 142 highest hai 144 ka strike rate. Hai me aage badana chahta hu please meri help karo.

    जवाब देंहटाएं
  5. Hello sir mera name arpit lodhi hi mi cricketer banana chahta hu miri umra 18 sal he me kese cricketer ban sakta ho my no 7974724101, please call me

    जवाब देंहटाएं
  6. मैं बहुत अच्छा क्रिकेट खेलता हूं प्लीज सर मेरी मदद कीजिए मैं आपका आभारी रहूंगा

    जवाब देंहटाएं
  7. meri age 14 year hai mai ranji trophy tak pahuchn chatu hu muje good cricket club batae 8077407868

    जवाब देंहटाएं
  8. sir meri age 10 sal ka hu ma leg spnir hu mere hobe ha ki ma cricketer banu lakin maja koe trial ka bare ma nahi bata ha sir i reqest ap muje tril ke bara ma batadi ga


    जवाब देंहटाएं
  9. Hello sir Iam Avinash choudhary hu main batsman banna chatahu main 10 sal ka hu main kaise banunga mughe reply digiye please sir

    जवाब देंहटाएं